शांतिपूर्ण संपन्न हो गए पांचवे चरण का चुनाव

0
244
biharpanchyat

पंचायत चुनाव के पांचवे चरण में समस्तीपुर जिले के रोसड़ा और हसनपुर प्रखंड में  कड़ीं सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हो रहे हैं। पहले दो घंटे के मतदान में रोसड़ा में 11 प्रतिशत और हसनपुर में 10 प्रतिशत मतदान कर चुके थे। पिछले चुनाव की तरह इस बार भी महिला मतदाताओं की लगभग सभी मतदान केंद्रों पर भीड़ जुटी। सुबह में महिलाओं की अपेक्षा मतदान के कम संख्या में पुरुष निकले। इथर मतदान के दौरान शांति बनाए रखने और भयमुक्त मतदान के लिए जहां बूथों पर पुलिस के जवान और दंडाधिकारी मौजूद थे वही सडकों पर भी पुलिस के जवान गश्त लगा रहे हैं। कटिहार में सुबह 7 बजे से ही पांचवें चरण के तहत बलरामपुर एवं प्राणपुर प्रखंड के 341 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है। इस दौरान भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। निर्धारित समय से पहले ही महिला एवं पुरुष मतदाता अपने -अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर कतारबद्ध हो गए। दोनो प्रखंडों में 197262 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए गांव की सरकार बनाने की तैयारी में जुट गए हैं। इसमें 101163 पुरुष एवं 96099 महिला वोटरों की संख्या है। 341 मतदान केंद्रों पर 1700 बैलेट यूनिट व 1640 कंट्रोल यूनिट लगाया गया है। चुनाव को सफल बनाने के लिए 99 पेट्रोलिंग दंडाधिकारी तथा 1110 मतदान कर्मी बलरामपुर में एवं 98 पेट्रोलिंग दंडाधिकारी व 1146 मतदान कर्मी चुनाव ड्यूटी में तैनात हैं।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here