शरद यादव के अधूरे कार्यो को पुरा करेगी महागठबंधन

0
281
education-mini

बोले बिहार के श‍िक्षा मंत्री प्रो0 चंद्रशेखर

INAD1

शरद यादव किसी भी बंधन के दायरे में नही थे, उन्हें पद की लालसा कभी नही रही, उन्होंने सदन में तीन बार इस्तीफा दिया, यह बाते रविवार को सर्किट हाउस में पत्रकारो से बात करते हुए श‍िक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कही, उन्होंने कहा, उन्हें हर समय सम्मान मिला, लेकिन विपक्षी दल के लोग उनके बारे में कई तरह की बाते कर रहे है, शरद यादव ने मधेपुरा से ही मंडल रथ का शुरूआत किए थे, जो पुरे देश में भ्रमण किया, उन्होंने कहा कि सोमवार को बीएन मंडल स्टेडियम में शरद यादव की श्रद्धांजलि सभा में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पहुंचेंगे। शरद यादव का अस्थि कलश बिहार के विभिन्न स्थानो से होते हुए उनके कर्मभूमि मधेपुरा पहुंच चुका है। योद्धा को सलामी देने के लिए राष्ट्रीय जनता दल व महागठबंधन का हर एक कार्यकर्ता व आम आवाम तैयार है। बीएन मंडल स्टेडियम में दिन के 12 बजे श्रद्धांजलि सभा प्रारंभ होगी। उपमुख्यमंत्री के अलावा पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्धकी, उदय नारायण चैधरी, श्याम रजक आदि भी उपस्थित रहेंगे।
तेजस्वी यादव जन आकांक्षा के नायक
शिक्षा मंत्री ने कहा कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव जन आकांक्षा के नायक हैं। महागठबंधन की सरकार जनता के मुद्दों पर कार्य कर रही है। फिरका परस्त ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। रोजगार, कमाई, दवाई व कार्रवाई पर फोकस कर कार्य हो रहा है। बिहार में जाति आधारित गणना का निर्णय लेकर उसे लागू करना यह स्पष्ट करता है कि शरद यादव के अधूरे कार्यों को तेजस्वी यादव व बिहार की महागठबंधन सरकार पूरा करेगी।देश में विपक्षी पार्टियां एक होंगी और जनता महंगाई के बोझ के नीचे कुचल देने वाले कुछ खास उद्योगपतियों का संरक्षण देने वाली केंद्र सरकार की विदाई होगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष जय कांत यादव, प्रदेश महासचिव विजेंद्र प्रसाद यादव, प्रो.अरविंद कुमार, भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर, राजद के वरीय नेता संजय यादव, रामकृष्ण यादव, अरविंद यादव, तेज नारायण यादव, पंकज कुमार, डा. विजेंद्र कुमार, अमरेश कुमार, अमेश यादव, प्रभाष कुमार, गोपाल यादव, ललन कुमार यादव, आलोक कुमार मुन्ना, डा. राजेश रतन मुन्ना आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here