विधानसभा में दिए गए सदस्यों के सारे प्रश्नों का जवाब

0
651
vijay-1

बोले स्‍पीकर विजय कुमार सिन्‍हा

INAD1

बिहार विधान मंडल के मानसून सत्र का शुक्रवार को आखिरी दिन था। इस दौरान बिहार विधानसभा में इतिहास रचा गया। सदन में पूछे जाने वाले सभी सवालों के जवाब आए। ऐसा पहली बार हुआ है कि सदस्यों के सारे सवालों का जवाब आनलाइन दे दिया गया। यह जानकारी स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने सदन को शुक्रवार को दी। विधानसभा की पहली पाली की कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर ने सदस्यों को बताया कि विधानसभा के लिए आज ऐतिहासिक दिन है। सरकार ने जनता के प्रति जवाबदेही और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए सारे सवालों का जवाब दिलवाया है। स्पीकर ने बताया कि मानसून सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को ऊर्जा, पर्यटन, स्वास्थ्य, विधि. योजना एवं विकास जैसे विभागों के सवाल लिए गए हैं। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सरकार ने सौ फीसद सवालों के जवाब पहले ही दे दिए हैं। शुक्रवार को विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण समेत कई महत्वपूर्ण ध्यानाकर्षण सूचनाएं ली गईं। इस पर सरकार की तरफ से जवाब भी आया। इसी तरह विधान परिषद में भी सरकार ने कई ध्यानाकर्षण सूचना पर जवाब दिया। स्थानीय निकाय के अंतर्गत नियुक्त शिक्षकों को 15 फीसदी वेतन वृद्धि के मामले और वित्त अनुदानित शिक्षण संस्थानों में वेतन भुगतान में देरी जैसे महत्वपूर्ण मामले पर भी सरकार ने जवाब दिया। सत्र के बाद जातिगत जनगणना के मुद्दे पर सीएम नीतीश कुमार विपक्षी नेताओं से भी मिले। विधानसभा के एनेक्सी भवन स्थित मुख्यमंत्री के कक्ष में नीतीश के साथ तेजस्वी यादव, तेज प्रताप, ललित यादव, कांग्रेस के शकील अहमद खान, अजीत शर्मा, माले के महबूब आलम और माकपा के अजय कुमार ने मुलाकात की। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here