लोग कहते कि हमे खुद करा लेनी चाहिए जातीय जगनणना

0
559
nitish

बोले बिहार के सीएम नीतीश कुमार

INAD1

बिहार के सीएम नीतीश कुमार सोमवार को जनता के दरबार में लोगों की समस्या जानने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जनता की परेशानियों का निवारण किया। कार्यक्रम खत्म होने के बाद मीडिया से बातचीत में नीतीश ने कहा कि लोग कह रहे हैं कि हमें खुद ही जातीय जनगणना करा लेनी चाहिए, ये ठीक नहीं है। निर्णय तो केंद्र सरकार को लेना है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हमारा पत्र मिल गया है। किसी भी मत तक पहुंचने से पहले उसमें सर्वसम्मति देखी जाएगी। जदयू में चल रहे शक्ति प्रदर्शन से जुड़े एक सवाल पर नीतीश ने कहा कि लोग अफवाह फैला रहे हैं। पार्टी में सबकुछ ठीक है। नीतीश कुमार ने कहा कि हमारा पत्र पीएमओ को मिल गया है, उन्होंने इसकी जानकारी दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब समय देंगे तब हम मिलने जाएंगे। जातीय जनगणना से नई पीढ़ी को हर विषय की जानकारी होगी। कई राज्यों ने पहले खुद ही जातीय जनगणना कराई है, मगर हम आपस में बात करके ही किसी निर्णय तक पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि 2011 में हुई जनगणना अलग से कराई थी, उसकी रिपोर्ट ठीक नहीं थी। नीतीश ने कहा कि अगल-अलग जातियों की जानकारी से उनके संरक्षण के लिए बेहतर कार्य हो सकेंगे। आंकड़ा आने से सबका विकास हो सकेगा। जदयू में शक्ति परीक्षण से जुड़े सवार पर नीतीश ने कहा कि पार्टी में कोई समस्या नहीं है। कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं। नीतीश ने अपनी बात दोहराते हुए कहा कि जब मैं अध्यक्ष था तो ये जिम्मेदारी आरसीपी सिंह को दी। आरसीपी जब केंद्र में मंत्री बने तो उनकी इच्छा से राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह को पार्टी की कमान सौंपी गई। बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार सीएम नीतीश से राज्य में सरकार के खर्चे पर जातीय जनगणना कराने की मांग कर रहे हैं।

राजद सुप्रीमो ने जो कुछ कहा वह है सत्‍य  

आरजेडी अधिवक्‍ता प्रकोष्‍ठ के प्रदेश महासचिव रजनीकांत यादव ने राजद सुप्रीमो लालू यादव के बातो का समर्थन करते हुए कहा, अगर केंद्र जातीय जनगणना नही कराना चाहती है तो बिहार सरकार को अपने खर्च पर जातीय जनगणना करा लेना चाहिए, क्‍योंकि केंद्र की सरकार आरएसएस के ईशारे पर चल रही है, इसलिए बिहार की सरकार को केंद्र के भरोसे पर नही चलना चाहिए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here