लूटेरो ने यूको बैंक पर बोला, लूट लिए 6 लाखं

0
491
crime

सभी 6 लूटेरो आए थे बाईक से

INAD1

बिहार में लूटेरे बैखौफ हो गए है, पुलिस और प्रशासन को लगातार चुनौतिया मिल रही है, बेखौफ बदमाश अब दिनदहाड़े घटना को अंजाम देने लगे हैं। ताजा मामला बेगूसराय जिले का है जहां हथियारबंद अपराधियो ने दिनदहाड़े बैंक को लूट लिया। दिनदहाड़े मंगलवार को लेटेरो ने दिन दहाड़े बैक को लूट लिया, जिससे इलाके में हड़कंप है, चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के आकोपुर के यूको बैंक में मंगलवार को नकाबपोश लूटेरो ने दिनदहाड़े लाखों रुपये लूटकर गोल हो गए, इससे बैंकर्स और गांव के लोग दहशत में है, कहा जाता है कि दिन के 12 बज रहे थे। अचानक बाइक पर सवार होकर हथियारों से लैस छह नकाबपोश अपराधी आ धमके। इसके बाद तीन बदमाश अंदर घुसे। बताया गया है कि तीन अपराधी बैंक के मुख्य द्वार पर बैठकर सभी ग्राहकों को अंदर प्रवेश करने से रोक रहे थे। घटना की सूचना पर यूको बैंक के जोनल ऑफिस से अधिकारियों की टीम पहुंची और छानबीन में जुट गई। बैंक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार साढ़े छह लाख रुपये दो बोरी में भरकर अपराधी ले भागे। डिप्टी जनरल मैनेजर रमेश दुबे ने बताया कि कैश का मिलान किया जा रहा है। अभी तक छह लाख रुपये का पता चला है। बैंक में रखे हुए कैश की लूट हुई है। इस दौरान कैशियर निशांत कुमार के सिर पर अपराधियों ने पिस्तौल से प्रहार कर दिया। इससे वो जख्मी हो गए। जख्मी की इलाज कराने के लिए उन्हें बेगूसराय भेज दिया गया। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे मंझौल एसडीपीओ पहुंचकर छानबीन शुरू कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि इतिहास में पहली बार इस बैंक में लूट की ये घटना घटी है। दो किलो सोना समेत एक करोड़ से अधिक के जेवरात लूट इससे पहले अगस्त 2020 में जिले के तेघड़ा बाजार के प्रतिष्ठित दिवंगत तेज नारायण लाल की ज्वेलरी दुकान राजलक्ष्मी ज्वेलर्स में लगभग छह नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े करीब दो किलो सोना समेत एक करोड़ से अधिक के जेवरात लूट लिये थे। आरजेडी के वरिष्ठ नेता सह अधिवक्ता रजनीकांत यादव ने कहा, नीतीश राज में अपराधी बलगाम हो गए है, पुलिस से चार कदम अपराधी आगे चल रहा है, न जाने सुशासन बाबू बढ़ते घटना पर खामोश क्यो है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here