लाॅक डाउन-4 में राज्यो को ज्यादा अधिकार

0
722
lockdown4

बिहार के सभीं जिले ग्रीन से दूर
पुरे देश में सोमवार से लाॅक डाउन-4 लागू हो गए, केंद्र ने जोन तय करने का अधिकार राज्यो को सौंप दी है, राज्यो को तय करना है कि किस क्षेत्र को रेड, आॅरेंज और ग्रीन में रखा जाना है, वैसे देश के पीएम ने इसवार जो लाॅक लागू किए है, वह मुख्यमंत्रियों से बार्ता के बाद। हालांकि बिहार के सीएम पुरे लाॅक के पक्ष में थे तो कुछ छूट के पक्ष में। वैसे बिहार के सीएम लाॅक लागू होने से पूर्व सूबे के सभी जिले को रेड और ऑरन्ज जोन धोषित कर दिए थे, बिहार के किसी जिले को ग्रीन में नही रखा गया है, इसलिए बिहार में लाॅक में कोई राहत नही होगी। वैसे केंद्र ने जो नए गाइड लाइन दिए है, उसके अनुसार राज्यो पर निर्भर है कि बस सेवा सुरु कर सकती है, लेकिन स्कूल, काॅलेज, माॅल, हवाई सेवाए, मेटो और रेल सेवाएं बंद रहेगी। और केंद्र ने शाम 7 बजे से सुबह सात बजे तक पुरे देश में कपर्यू लागू कर दी है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here