लालू जी को अभी होना चाहिए था संसद में

0
830
tejaswavi

समारोह में बोले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव
आरजेडी ने रविवार को संपूर्ण बिहार में पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर देश में बढ़ते पेटोल के किमतो और मंहगाई के खिलाफ सायकल निकाली। राजद सुप्रीमो लालू यादव के दोनो पुत्र तेज प्रताप और तेजस्वी यादव राबड़ी अवास से सायकल चलाकर सीधे पार्टी कार्यालय गए, उनके साथ हजारो समर्थक भी सायकल से चल रहे थे, कार्यालय पहुंचने के बाद वहा से तेजप्रताप किसी को बताए बगैर घर के लिए निकल गए,। वहा मंच का कमान विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव संभालते हुए कार्यर्काओ को संबोधित करते हुए कहा, आज गरीब, शोसितो और दलितो की अवाज कुचली जा रही है, आज के दिन ही लालू जी गरीबो के लिए अवाज उठायी थी, तो उन्हें फंसाकर जेल में डलवा दिया, आज वे बाहर होते तो पार्लियामेंट काा नजारा कुछ और होेता। आरजेडी के स्थापना दिवस में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगतानंद सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्व, आरजेडी के विधायक भाई बीरेन्द्र, पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता मृत्यंजय तिवारी, आरजेडी के वरिष्ठ नेता रजनीकांत यादव शामिल थे।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here