लालू के आते पूर्व सीएम मांझी के सूर फिर बदले

0
403
maghi

मांझी ने लॉक डाउन पर उठाया सवाल

INAD1

राजद सुप्रीमो लालू यादव के जेल से बाहर निकलने के बाद एनडीए में सब कुछ ठीक नही है, पहले पूर्व सांसद पप्‍पु यादव के गिरफतारी पर राज्‍य के एक काबिना मंत्री के साथ उन्‍होंने भी सवाल उठाया था, हालांकि मंत्री बिजेपी कोटे से जीतकर सदन में पहुंचे है, और अब बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने कोरोना से निपटने के लिए लॉकडाउन लागू करने पर सवाल उठा दिया है, मांझी का कहना है कि लॉक डाउन से कोरोना का समाधान नहीं हो सकता। इसकी बजाए गांवों तक के स्वास्‍थ केंद्रों को सुव्ययवस्थित करना आवश्‍यक है, मांझी ने इसके साथ ही बिहार में कोरोना के मामलों में कमी लाने का श्रेय सीएम नीतीश कुमार को देते हुए उनकी तारीफ भी की। शनिवार को एक ट्वीट में पूर्व सीएम ने कहा कि अपने बेहतर और अद्वितीय कामों से कोरोना के मामलों में कमी लाने के लिए नीतीश कुमार को धन्यमवाद है। उन्होंने कहा कि वैसे लॉकडाउन कोविड का समाधान नहीं है। सही मायने में इस स्वास्‍थ व्‍यवस्‍था में सुधार लाना होगा।  गांवों के अधिकांश उप स्वास्‍थ  केंद्रों तक को सुव्येवस्थित करना होगा ताकि भविष्य में स्वास्‍थ  संकटों से निपटा जा सके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here