रोचक नतिजे आए सामने, बेटा से हारे पिता

0
220
santosh-kumar

मुज़फ्फरपुर के कटरा में चुनाव संपन्‍न  

INAD1

वैसे तो बिहार के सभी पंचायतो में चुनाव चल रहा है, लेकिन पंचायत चुनाव से जुड़ा एक दिलचस्प मामला सामने आया है, जहां गोपालगंज जिले के एक गांव में पिता को हराकर बेटा मुखिया बन गया. इस गांव के चुनाव पर सबकी निगाहें थीं. मुखिया पद के लिए पिता और पुत्र के बीच गजब की टक्कर थी. लेकिन अंत में बेटे की जीत हुई. इस गांव में अब तक पिता मुखिया था. वही मुजफरपुर के कटरा प्रखंड के 22 पंचायतो में रविवार को शांतिपूर्ण चुनाव संपन्‍न हो गए,  कुल 689 उम्‍मीदवार चुनाव के मैदान में उतरे है, फिलहाल सभी की भाग्‍य बॉक्‍स में कैद हो गए है ।

पिता को हराकर बेटा बना मुखिया

जानकारी के अनुसार, वही दूसरी ओर एक रोचक मामला सामने आए, बरौली प्रखंड के माधोपुर पंचायत  की मतों की गणना शुक्रवार को हुई. माधोपुर पंचायत में पिता और उनका छोटा पुत्र मुखिया पद के लिए आमने-सामने चुनाव मैदान में थे. माधोपुर पंचायत में निवर्तमान मुखिया विजय प्रसाद को उनके छोटे बेटे संतोष कुमार गुप्ता ने शिकस्त दी. संतोष प्रसाद को 1981 वोट मिले और उनके पिता विजय प्रसाद 900 वोट पाकर तीसरे स्थान पर चले गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here