रैपिड एंडी किट के इस्तेमाल पर रोक

0
760
rapid-tes

चाईना से आए थे लाखो किट
चाईना से आए लाखो रैपिड एंडी किट बेकार निकले। केंद्र सरकार ने सभी किटो के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है, निर्देश के आलोक में आईसीएमआर ने सभी राज्य सरकारों को भेजे गए रैपिट एंडी किटो को जांच में इस्तेमाल नही करने का आदेश दिए है, इस बात की पुष्टि केंद्रीय स्वास्थ मंत्री डा0 हर्षवर्धन ने करते हुए बताया कि चाईना से आए सभी एंडी रैपिट किट बेकार निकल गए, केंद्र सरकार सभी किटो को चाईना लौटाने का फैसला लिया है। जांच के लिए चाईना से बेहतर भारत के पास उपकरण है, जो कोरोना जांच के मामले में बेहतर परिणाम दे रहा है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here