रामा सिंह के आरजेडी मेें प्रवेश पर रोक

0
794
rama

रंग में आया रधुवंश बाबू का गुस्सा
सोमवार को वैशाली के पूर्व सांसद रामा सिंह को आरजेडी में शामिल होना था, लेकिन पूर्व केंद्रीय मंत्री रधुवंश प्रसाद सिंह के विरोध के कारण तेजस्वी को अपने फैसले से पिछे हटना पड़ गया, रामा सिंह वैशाली लोक सभा चुनाव में रधुवंश सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा था और वे चुनाव जित भी गए थे, रामा सिंह आरजेडी में आने की सूचना पर रधुवंश बाबू ने पार्टी तो नही छोड़ा, लेकिन पद छोड़ दिए, उनकी नराजगी तेजस्वी के गलत फैसलेे को लेकर थी, तेजस्वी ने उनसे राय लिए वगैर वैशाली के संासद रामा सिंह को आरजेडी में एंटी देने की इजाजत दे दी, रधुवंश सिंह आरजेडी सुप्रीमो के खास है और राजद सुप्रीमो के हस्तक्षेप के बाद एन मौके पर पार्टी में रामा सिंह के रामा सिंह के आरजेडी मेें प्रवेश पर रोक पर रोक लगा दी गई। इस बात की पुष्टि करते हुए आरजेडी के वरिष्ठ प्रवक्ता मृत्यंजय तिवारी ने कहा, रधुवंश प्रसाद सिंह पार्टी के एक वरिष्ठ नेता है, पार्टी को फिलहाल उनके स्वास्थ चिंता है, रामा सिंह के सवाल पर कहते है कि इस मामले को पार्टी हाईकमान देख रहे है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here