राजद सुप्रीमो लालू को नवम्बर तक जमानत!

0
646
lalu

अधिवक्ता प्रभात कुमार ने दिए संकेत
रांची हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता प्रभात कुमार ने सोमवार को पत्रकारो से बात करतेे हुए कहा, बिहार में चुनाव होने से पूर्व अक्टूबर या नवम्बर मेें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का वेल ग्रांड हो सकता है, फिलहाल वेे न्यायिक हिरासत में रांची के रिम्स अस्पताल में इलाजरत है, और उन्हेें हाईकोेर्ट से देवधर के कोषागार में मामले में जमानत मिल चुकी है, वैसे भी उनका स्वास्थ ठीक नही है, और उन्हें बेहतर इलाज की जरुरत है, कोर्ट ने उन्हें जितनी सजा दी है, उसमे आधे की सजा वे काट चुके है, सिर्फ चाईवासा मामले में उन्हें जमानत नही मिली है, इसे लेकर कोर्ट में जमानत की अर्जी दायर की जा चुकी है, जिसपर सुनवाई अक्टूबर या नवम्बर में होना है।

INAD1

रिम्स में फिर सजा लालू का दरबार
उनसे मिले कई दिग्गज नेता

राजद सुप्रीमोे लालू यादव फिलहाल रांची के रिम्म अस्पताल में है, हाईकोर्ट ने उन्हें सिर्फ एक मामलेे में वेल दी है, और एक अन्य पर सुनवाई होना है, उनके अधिवक्ता ने सिर्फ वेल होने का संकेत दिए है, और उधर रिम्स में फिर लालू यादव के दरबार सज गए, बिहार में विधान सभा का चुनाव होना है, झारखंड के स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता उनसे मिलने गए, वहा के कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी उनसे मिले और जैसा की सूत्रो का कहना है कि विहार के चुनाव पर चर्चा हुई, वही वहा के बीजेपी के प्रवक्ता प्रतुल सहदेव कहते है कि झारखंड सरकार की रिमोट राजद सुप्रीमो लालू के हाथ में है, लालू झारखंड की सरकार रिम्स से चला रहे है, बिहार केे चुनाव का सेटिंग वही से चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here