राजद सुप्रीमो के पटना पहुंचते ही बिहार के राजनीति में होवे खेला

0
179
laluu

फिलहाल वे सिंगापुर में इलाजरत है

INAD1

बिहार के महागठबंधन सरकार चंद दिनो की मेहमान है, क्‍योंकि अंदर ही अंदरा राजद और जेडीयू में खंचातान शुरू है, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव फिलहाल इंडिया से दूर सिंगापुर में इलाजरत हैं। उनके वापस लौटने की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, बिहार की राजनीति में गरमाहट साफ-साफ महसूस की जा सकती है। नीतीश सरकार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान पर जारी घमासान हो या फिर उपेंद्र कुशवाहा के बागी तेवर, बिहार में इन इनों कई सियासी चैप्टर खुले हुए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि प्रदेश की राजनीति में लोकसभा चुनाव से पहले एक बड़ा सियासी भूचाल आने वाला है। संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमले बोल रहे है, सीएम और उनके राजनीतिक हमले अब व्यक्तिगत हो चुके हैं। इस नई लड़ाई के कई पहलू हैं। यह सिर्फ नीतीश बनाम कुशवाहा की लड़ाई नहीं है। यहां पर्दे के पीछे नीतीश बनाम बाकी सब की बात कही जा रही है। इसे समझने के लिए आपको बीते कुछ विधानसभा चुनावों तक जाना पड़ेगा। उपेन्‍द्र गुट की नेताओ की माने तो बहुत जल्‍द जेडीयू का विलय आरजेडी में हो जाएगा और बिहार के सीएम 2023 तक कुर्सी पर नही रह पाएंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here