राजद सुप्रीमो का होना चाहिए बेहतर इलाज

0
683
rajniii

बोले आरजेडी नेता रजनीकांत
राजद के दो वरिष्ठ नेता रजनीकांत यादव और प्रदेश महासचिव श्यामनंदन कुमार यादव ने रविवार को मुजपफरपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, राजद सुप्रीमो लालू यादव की हालत चिंताजनक है, डाॅक्टरों ने उन्हें परहेज करने की सलाह दी है, उनका किडनी सिर्फ 37 फिसद काम कर रहा है, 63 फिसद बेकार है, ऐसी हालत में उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा चाहिए, जो उन्हें रांची के रिम्स अस्पताल में नही मिल रहा है, उनका सुगर लेबल और बीपी भी बढ़ गया है, झारखंड सरकार को चाहिए कि उनका इलाज कैसे बेहतर हो। कानून यह कभी नही कहता कि कोई जेल में हो तो उसका बेहतर इलाज नही होना चाहिए। दोनो नेता ने वहा के अस्पताल प्रशासन पर भी सवसल उठाया है और कहा है कि अस्पताल की व्यवस्था दुरुस्त होती तो लालू यादव साल में 6 वार इंफेक्शन का शिकार नही होते। राष्टीय स्तर के नेताओ को जेल में कई सुविधाएं दी जानी है, वैसे भी वे बिहार के दो बार सीएम और केंद्र में एक बार मंत्री रह चुके है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here