राजद सुप्रीमो और सपा अध्यक्ष ने नही लिए टीका

0
416

बोले पूर्व डिप्‍टी सीएम सुशील मोदी

INAD1

बिहार के पूर्व डिप्‍टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव दोनों ने अब तक कोरोना का टीका नहीं लिया। यह दोनों अपने अपने-अपने अंदाज में कोरोना टीका के प्रति अविश्वास और भ्रम फैलाने की निगेटिव ब्रांडिंग कर लाखों गरीब-पिछड़े-ग्रामीण समर्थकों की जान जोखिम में डालने की कीमत पर राजनीति कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्‍होंने तंज करते हुए कहा कि जिन लालू से अखिलेश आज मिल रहे हैं उन्हीं ने कभी मुलायम सिंह यादव का प्रधानमंत्री बनने का सपना तोड़ दिया था।

मोदी ने कहा कि दिल्ली में उनकी मुलाकात की जो खुशनुमा तस्वीर जारी की गई है, उसमें दोनों ने मास्क नहीं लगा रखा है। दूसरी तरफ यही लोग देश के टीकाकरण अभियान पर तरह-तरह के बेतुके सवाल उठाकर गरीबों के हमदर्द बनते हैं। लालू प्रसाद और अखिलेश यादव अपने अपने प्रदेश में एक-दूसरे की पार्टी के पैर जमने नहीं देते। लालू प्रसाद ने कभी अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री बनने से रोक दिया था। राजद ने 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में सपा को केवल चार सीट देकर मुलायम सिंह का अपमान किया था। गौरतलब है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अबतक कोरोना वैक्सीन नहीं ली है, जबकि उनके पिता व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायत सिंह यादव कोरोना का टीका ले चुके हैं। वही दूसरी ओर आरजेडी के वरिष्‍ठ नेता सह वरीय अधिवक्‍ता रजनीकांत यादव ने मोदी के इस बयान पर पलटवार ककरते हुए कहा,  पहले राज्‍य के लोगो को वैक्‍शीनेशन तो कराए फिर इसके बाद सोचे कि टीका कौन लिया या नही,  टीका के लिए केंद्र तो खोले गए लेकिन वहा लोगो पहुंचते है तो पता चलता है कि केंद्र पर टीका आए नही है,  देश के अधिकांश टीका केंद्रो का हश्र बिहार के समान है, जो भी भारत में टीके बनाए गए, उसे केंद्र सरकार ने विदेशो में भेज दिया, नतीजतन देश के केंद्रो से टीका नदारद है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here