मोतिहारी में फिर जहरीली शराब पीने से 19 लोगो की मौत  

0
534
wine-image

वहा के पुलिस कप्‍तान ने किए छह को सस्‍पेंड                        

INAD1

नीतीश सरकार ने बिहार में शराबबंदी तो लागू कर रखी है, फिर भी बिहार में अवैध शराब की बिक्री पर सरकार रोक लगाने में नकामयाब है, सवाल उठता है कि बिहार में अवैध शराब पहुंच कहा से रहा है, और उसे मंगवाने वाले सौदागर कौन है, वहा तक पुलिस पुलिस पहुंचने में बार’बार में नकाम क्‍यो हो रही है, बिहार में इसके पूर्व भी छपरा, सीवान और अन्‍य जिलो में भी कई वार जहरीली शराब शराब पीने से कई जाने जा चुकी है, फिर भी सरकार नही चेती, अब ऐसा लगता है कि बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब के सौदागर पांव पसारना शुरू कर दिया है, कहा जाता है कि मोतिहारी जिले में जहरीली शराब से अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है. शराब पीने के बाद जिन लोगों की तबीयत बिगड़ी, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने डॉक्टर्स को खुद बताया था कि उन्होंने शराब पी थी, जिसके बाद तबीयत खराब हुई. सूत्रो अनुसार, यह मामला पूर्वी चंपारण का है, जहां जहरीली शराब से लोगों की मौत हुई है. इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मृतकों की संख्या में इजाफा हुआ है. बताया जा रहा है कि अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है. तुरकौलिया के नरियरवा गांव निवासी भूटा पासवान, जयसिंहपुर निवासी गुड्डू सहनी और हरसिद्धि के मठलोहियार गांव निवासी हीरालाल मांझी की भी मौत हुई है जहरीली शराब कांड को मोतिहारी एसपी ने संज्ञान लिया है. एसपी ने एटीएफ के दो अधिकारियों व चार चौकीदारों को निलंबित कर दिया है. सुगौली, हरसिद्धि, तुरकौलिया व पहाड़पुर के एक-एक चौकीदार को सस्पेंड किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here