मुज़फ्फरपुर के कटरा में रविवार को होगा पंचायत चुनाव

0
215
pancyat

शुक्रवार शाम खत्‍म हो गए चुनाव प्रचार

INAD1

11 चरण में 12 दिसबंर को मुज़फ्फरपुर के कटरा प्रखंड में पंचायत चुनाव होना है, प्रशासन ने निष्‍पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्‍न कराने की पुरी तैयारी कर ली है, मैदान में उतरे उम्‍मीदवार केंद्रो को कब्‍जा करने के लिए प्‍लान बनाना शुरू कर दिया है, वैसे कटरा क्षेत्र से शुरू से विवादो में रहा है, वही मोकामा व घोसवरी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के विभिन्न पदों के लिए हुए चुनाव के रिजल्ट शुक्रवार को घोषित कर दिये गये। मोकामा की 15 पंचायतों में 12 नये मुखिया चेहरों ने जगह बनाई।  सिर्फ तीन पुराने चेहरे ही अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे। मुजफरपुर के औराई भी 26 में सिर्फ पुराने मुखिया कुर्सी बचाने में काम याब हुए है, वहा के एक सात वार्डो में दो-दो उम्‍मीदवारो को एक समान मत मिले है, वही मोकामा के घोसवरी प्रखंड की सभी 8 पंचायतों के मुखिया बदल गये। नये चेहरों पर जनता ने भरोसा जताया। प्रखंड के कुम्हड़ा से मनोज राम, कुर्मीचक से अंजलि पटेल,गोसाई से पिंकी, घोसवरी से आरती,त्रिमुहान से कौशल, तारतर  से संजीव पासवान,पैजना से प्रेमलता गोप और सम्यागढ़ पंचायत से कुसुम देवी ने जीत हासिल कीं। घोसवरी प्रखंड से जिप सदस्य के रूप में रेखा देवी विजयी हुई। मोकामा के कन्हाईपुर की मुखिया धर्मशीला, मोर पूर्वी पंचायत से अर्रंवद पासवान और शिवनार पंचायत से रंजना ही सीट बचाने में सफल रहीं। शिवनार पंचायत की रंजना मात्र 4 वोटों के अंतर से जीत दर्जकर मुखिया बनीं। मेकरा से ललिता देवी,मोर पश्चिमी से धीरज, बरहपुर से दुनिया देवी, औंटा पंचायत से बेबी,दरियापुर से शैलेन्द्र ,हाथीदह पंचायत से शशि शंकर कुमार,कसहा दियारा पंचायत से दिवाकर निषाद, मरांची उत्तरी पंचायत से गौरव, मरांची दक्षिणी पंचायत से श्यामा देवी, मालपुर  से रीना देवी,रामपुर डुमरा पंचायत से विनीत और नौरंगा जलालपुर पंचायत से उर्मिला देवी को जीत हासिल हुई।  

कुढनी के दो प्रत्‍याशियो की याचिका मंजूर

कुढनी के खरौना डीह तथा छाजन के हरिशंकर पंचायत के दो मुखिया उम्‍मीदवारो ने आए परिणाम के खिलाफ मुजफरपुर के मुंसिफ पश्चिम कोर्ट में याचिका दायर की है, दोनो के अधिवक्‍ता रत्‍नेश कुमार ने कहा, कोर्ट ने दायर याचिका पर सुनवाई की है, कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसले को सुरक्षित कर लिया है, 17 दिसबंर को वादी पक्ष दूसरे पक्ष को नोटिस भेंजेंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here