मुंबई के बाद बिहार में कोरोना का कोहराम

0
668
corona

मरीजो के आंकड़े हो गए 3276
वैक्सीन निकलने में वख्त है और बिहार में लाॅक में छूट दे दी गई है, मुंबई में तो कोराना मरीजो के आंकड़े 54 हजार पार कर गए है, वहा एक हजार से ज्यादा तो पुलिस कर्मी कोरोना पाॅजेटिव निकल गए है, दिल्ली का हाल भी बुरा है, वहा के हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली सरकार से कोरोना पर स्टेटस रिपोर्ट मांगी है, कोरोना के मामले में बिहार का हश्र भी बुरा होता चला जा रहा है, यहा तो बाहर प्रवासियों के अलावे अन्य लोग भी आ रहे है, हालांकि सरकार ने बिहार की संवेदनशील सीमाएं खोलने की हरी झंडी तो नही दी है, लेकिन लोग बेरोक टोक आ जा रहे है, फिलहाल बिहार में कोरोना के 88 नए केस सामने आए है मरीजो के आंकड़े बढकर 3276 हो गए है, यूपी सरकार ने कोरोना के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए तीन दिन पूर्व नोयडा और दिल्ली की सीमा सील कर दी है, हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को दिल्ली और हरियाणा की सभी सीमाएं सील कर दी है। बिहार सरकार 31 मई के बाद कुछ एलान कर सकती है,

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here