मां भस्मी के दरबार में आए हजारो भक्त़

0
698
maa-bhasmi

यहा श्रद्धालुओ की होती है मन्नते पुरी
मुजफ्फरपुर शहर से 40 किलो मीटर दूर मीनापुर प्रखंड के पानापुर गांव में मां भस्मी देवी की एक मंदिर है, जो सदियो पुरानी है, वैसे तो नवरात्र शुरु हुए पांच दिन हो गए, लेकिन मां का दरबार कभी खाली नही रहा। नवरात्र में तो मंदिरो में चींटी ससरने तक की जगह नही होती है। वहा के लोगो का कहना है कि मां के दरबार में जो भी आए, वह खाली हाथ नही गए, मंदिर के अंदर एक हवन कुंड है, जो काफी श्रद्धालुओ के लिए काफी महत्व रखता है, किसी के शरीर में असाध्य चर्म रोग हो, और डाॅक्टर उसे ठीक नही कर पाया तो पीड़ित इंसान हवन कुंड का भस्म जहा चर्म रोग है वहा लगा ले तो बिलकुल ठीक हो जाएगा। मंदिर के पुजारी ने बताया कि मां का दहिना हाथ गिरा है, इसमें भी एक बड़ा राज है, जो श्रद्धालु मां का पूजा श्रद्धा से करते है, मां उसकी मुराद पुरी कर देती हेै।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here