मरीजो के आंकड़े पहुंचे 5 हजार पार

0
688
corona

तो 149 जने की गई जान
मरकज के जाहिलो के कारण भारत में कोरोना मरीजो के आंकड़े पहुंच गए 5 हजार के पार। तबलीक जमात के लोग देश के प्रधानमंत्री का सुझाव मान गए होते और लाॅक डाउन नियम को नही तोड़ते तो आंकड़े दो हजार के नीचे होता। विदेशो से आए जमातियों ने देश के अधिकांश नागरिको की जान खतरे में डाल दिया, अभी भी 15 हजार मरकजी लापता बताये जा रहे है, हालांकि यूपी सरकार ने अधिकारियों पर ऐसे तत्वो को जहन्नुम से भी खोज निकालने का आदेश दिए है, कहा जाता है कि जमातियों के इस षडयंत्र मे हिन्दुस्तान के कुछ लोग भी उनके साथ थे, जो पकड़े जाने के भय से भूमिगत हो गए है, फिलहाल भारत में कल तक जो कोरोना मरीजो के आंकड़े दिए गए थे, वह चार हजार 421 थे, लेकिन बुधवार को जारी किए गए आंकड़े में 600 की बृद्वि हो गयी है, यानी मरीजो की संख्या 5 हजार पार कर गए है, मरने वालो की संख्या 149 पहुंच गयी है, और कोरोना के 401 मरीज ठीक भी हुए है, हालांकि दुनिया में कोरोना से 82 हजार से अधिक मौते हुई है, इटली में कोरोना से सर्वाधिक 17 हजार से अधिक मौते हुई है, तो दूसरे नम्बर पर स्पेन है, जहा 14 हजार से अधिक लोग काल कलवित हो गए, अमेरिका में 12 हजार तो फ्रांस में 10 हजार से अधिक लोग मौत के हवाले हो गए, ब्रिटेन में 6100 तो इरान में 3800 मरे है, भारत में अभी हालात ठीक है। लेकिन जरुरत है जमात के लोगो को सुधरने की।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here