मंत्री मुकेश सहनी होंगे विधान परिषद उम्मीदवार

0
566
muxkesh

बिहार विधान परिषद की 2 सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए एनडीए की ओर से वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को उम्मीदवार बनाया गया है। मुकेश सहनी ने रविवार को खुद अपने फेसबुक पर एक बयान जारी कर लिखा है कि देश के गृह मंत्री अमित शाह उन्हें उम्मीदवार बनाया है, उन्होंने अभी फोन पर मुझे विधान परिषद के उप निर्वाचन के लिए एनडीए प्रत्याशी बनाए जाने की सूचना दी है। मुकेश सहनी ने आगे लिखा है कि मुझे इस योग्य समझने के लिए गृह मंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं एनडीए के सभी नेताओं को कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं। सोमवार को 18 जनवरी को नामांकन करेंगे।बता दें कि भाजपा कोटे की खाली हुई दो सीटों में से एक पर पार्टी ने शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन को उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा की थी। शाहनवाज का कार्यकाल पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से खाली हुई सीट के अनुसार छह मई, 2024 तक का होगा। शाहनवाज ने बताया कि सोमवार को वह विधान परिषद सीट के लिए नामांकन करेंगे। विधान परिषद का उम्मीदवार बनाए जाने के साथ ही शाहनवाज के सरकार में मंत्री बनाए जाने की चर्चा जोरों पर है। पार्टी नेताओं के अनुसार उन्हें महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेवारी दी जा सकती है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here