भारत में कोरोना के मरीज हुए 1440

0
652
corona

39 की मौत, 132 हुए ठीक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में लाॅक डाउन नही लागू किए होते तो यह आंकड़े अमेरिका से भी पार होता, क्योंकि भारत की आवादी अमेरिका से तीन गुणा ज्यादा है, फिर भी आंकड़े कम होने के बदले बढ़ रहे है, बुधवार को मरीजो के आंकड़े 400 और बढ़ गए है, यानी चैदह सौ के पार हो गए, मृतको की संख्या 50 से नीचे है, जो दिल को सूकुन देता है, फिर भी चैकस रहने की जरुरत है। बिहार में फिलहाल कोरोना के 16 नए केस सामने आए है, पंजाब में 33, उतर प्रदेश में 80, निकोवार में 40, केरल में 205, मुंबई में 200 के पार तो हरियाणा में 149 कोरोना के नए मरीज सामने आए है, जम्मु-काश्मीर में कोरोना बहुत तेजी से पांव पसार रहा है, चार मौते हो चुकी है, फिर 4 नए मामले सामने आए है। कई देश कोरोना की दवा की खोज में है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here