हिन्दुस्तान बोलने से परहेज तो जाए पाक

0
683
neeraj-bablu

बोले बिजेपी एमएलए नीरज बबलू
सोमवार को नए विधानसभा का सत्र शुरु हो गए, प्रोटेम स्पीकर जीतनराम मांझी ने सदन में नए सदस्यो को शपथ दिलाई, अधिकांश नए सदस्यो ने हिन्दी में शपथ ली। तो कुछ अंग्रेजी में। लेकिन नए सदन में जीतकर आए एमआईएम के विधायको ने उर्द में तो शपथ ली, लेकिन शपथ के दौरान हिन्दुस्तान के बदले भारत बोले। एमआईएम के सदस्यो के इस हरकत से सदन में जोरदार हंगामा हो गया और सभी सदस्य एमआईएम के विधायको के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

INAD1

भारत में ऐसे लोगो को रहने का कोई हक नही
बोले बिजेपी विधायक नीरज बबलू

सदन में हंगामे के बीच बिजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने कहा, सदियो से परंपरा है कि हिन्दी में तैयार शपथ के प्रोफर्मा में हिन्दस्तान शब्द का वर्णण है, ऐसी हालत में सदन में शपथ के दौरान एमआईएम सदस्यो द्वारा हिन्दुस्तान बोलने से परहेज करना ठीक नही है, अगर उन्हें हिन्दुस्तान बोलने से परहेज है तो पाकिस्तान चला जाना चाहिए, भारत में ऐसे लोगो को रहने का कोई हक नही है। जो संविधान का अवहेलना करे, उसे माफ नही किया जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here