भारत का आंकड़ा पहुंचा 8 हजार पार

0
693
corona

मौत के हवाले हो गए 274
भारत में मौलाना साद का बम नही फटे होते तो कोरोना मरीजो के आंकड़े दो हजार के नीचे होता। वैसे पीएम ने देश में फिलहाल संपूर्ण लाॅक डाउन का एलान तो नही किए है, लेकिन बिहार छोड़ देश के 6 राज्यो यथा पंजाब, मुंबई, आडिसा, समेत अन्य तीन राज्यो ने 30 अप्रैल तक लाॅक डाउन पार्ट 2 शुरु कर दिए है, मुंबई मो तो रविवार को फिर 16 नए मरीज सामने आए है, जम्मु-काश्मीर में 224, कर्नाटक में 214, दिल्ली में 1069, तामिलनाडू में 969 और आंन्ध्र में 381 केस सामने आए है, फिर सुधरने का नाम नही ले रहे जमाती। जामातियों का सिलसिला जारी रहा तो भारत में यह आंकड़े दो दिनो में 10 हजार के पार कर जाएंगे।

INAD1

लाॅक किए गए बेतिया और मोतिहारी सीमा
दोनो डीएम ने जारी किए आदेश

खुफिया अलर्ट के बाद बेतिया और मोतिहारी डीएम ने नेपाल से सटे सभी सीमाएं सील करवो दी है, फिलहाल नेपाल के जालिम मुखिया पकड़े नही गए है और दिल्ली मरकज के ज्यादातर जमाती नेपाल में ठहरे हुए है, जो किसी भी सूरत में बिहार पहुंचना चा रहे है, तब्लीगी जमात के लोग नेपाल को तो क्षति नही पहुंचाएंगे, लेकिन भारत को नुकसान पहुंचाने में लगे हुए है, वैसे तो दिल्ली पुलिस 9 हजार जमातियों की खोज में है, लेकिन सूत्रो की माने तो सभी दिल्ली छोड़ने में कामयाब हो चुके है, बिहार से भी दिल्ली के मरकज में दो हजार से अधिक जमाती गए थे, लेकिन वहा से लौटने के बाद सभी लापता हो गए है, वैसे बिहार के शासक इन जामातियों के तलाश में है, बहुत जल्द सभी पकड़े जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here