भाऊवाला गांव में वितरित किए गए दूध

0
977
rudra

देहरादून के भाऊवाला गांव मे रुद्र शक्ति सेना सामाजिक संगठन के नारी शक्ति परिवार की ओर से अधिकारियों व सदस्यों ने शुक्रवार को गरीबो के सैकड़ो मासूम बच्चो को बिस्किट, टॉफी और दूध के पैकेट वितरित किए गए, इस कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के देहरादून प्रशासन के अधिकारियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए, छोटे से गांव भाऊ वाला में जहां सैकड़ो झुग्गी झोपड़ियां है वहा पे रहने वाले लोग मेहनत कश मजदूर है, जो मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं और आज उनके परिवार के लोग लाॅक डाउन में फंस गए है, उनके बच्चों को खाने पीने की सामाग्री की पूर्ति ना होने के कारण एक समय का खाना भी उनके परिवार को मयस्कर हो गए है, देहरादून के जिला सचिव सरिता हिन्दू जी ने तुरंत अपने अधिकारियों के साथ उक्त गांव गयी और वहा गरीबो के बच्चो के बीच बिस्कििट, दूध और टाॅफियो का वितरण की, उनके साथ रुद्र शक्ति सेना के सूचना विभाग के राष्टीय अध्यक्ष भी गए थे। रूद्र शक्ति सेना के नारी शक्ति सलाहकार सिंपी हिंदूएनारी, शक्ति संरक्षक सरिता हिन्दएसदस्य, मधु हिन्दूए सदस्य प्रियंका हिन्दूएअमिता हिन्दूएसोहन सिंहएनरेंद्र सिंहएविपिन सिंहए सिवा भारद्वाजए और हमारे जिला देहरादून की पुलिस कांस्टेबल अधिकारियों का संगठन आभार व्यक्त करती है जिन्होंने मिलकर इस लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए हमारे कार्य को पूरा करने मे साथ दिया। दूध और बिस्किट वितरण करते देखे विडियो:-

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here