बीजेपी ने किए 19 लाख नौकरिया देने का वादा

0
637
bjpannou

केंद्रीय वित मंत्री सीतारमण ने की एलान
चुनाव से पहले बिहार में नौकरियो के वादे की होड़ है, पहले आरजेडी ने एलान किया सरकार बनी तो 10 नौकरिया देंगे, फिर इसके बाद बीजेपी ने आरजेडी के नहले पर चल दी दहले की चाल। और गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय वित मंत्री सीतारमण निर्मला ने कहा, एनडीए की सरकार बनी तो बिहार में रोजगार का अवसर पैदा होगे, उन्होंने बिहार में 19 लाख युवको को नौकरियो का वादा करते हुए कहा, बिहार को आत्म निर्भर बनाएंगे। इसके अलावे कृषि क्षेत्र में 10 लाख रोजगार सृजन किए जाएंगे। स्वास्थ विभाग में एक लाख से ज्यादा नियुक्तियां होगी। 3 लाख से ज्यादा शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे। बीजेपी से वादा करती है, उसे पुरा करती है, बिहार कोे मछली उत्पादन में नम्बर वन बनाएंगे। दरभंगाा में 2024 में एम्स बनकर तैयार हो जाएंगे। बिहार के लोग इलाज के दिल्ली के एम्स में अब नही जाएंगेे। केंद्रीय मंत्री ने कहा, 2022 तक 30 लाख लोगो को पक्का मकान हो जाएगा। प्राईवेट स्कूलो में ईएसडब्लू परिवार के लिए आरक्षण व्यवस्था लागू की जाएगी। केंद्र सरकार ने एसएसपी दर में दलहन खरीद की व्यवस्था करेगी। और बिहार के लोगो को मुपत में कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी। केंद्र सरकार मेडिकल और इंजिनियरिंग की पढ़ाई हिन्दी में कराने का फैसला दिया है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here