बीएसईबी ने इंटर नमांकन में छूटे छात्रो को दिया एक और मौका

0
298
biharboard

27 दिसम्‍बर तक बढा दी नमांकन की तिथि

INAD1

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट 2021-23 सत्र में नामांकन के लिए छूटे छात्रों के लिए एक और मौका दिया है। बिहार बोर्ड ने अब इंटर स्पॉट नामांकन की डेट 18 से 27 दिसंबर 2021 तक बढ़ा दी है।ज्ञात हो कि स्पॉट नामांकन 17 से 22 अक्टूबर तक हुआ था। लेकिन अब भी कई स्कूल और कॉलेजों में विषयवार सीटें रिक्त हैं। बोर्ड ने सभी स्कूल और कॉलेजों को नामांकन के लिए रिक्त सीटों की जानकारी प्रदर्शित करने को कहा है। इसके साथ ही जो छात्र नामांकन लेंगे, उनकी सूचना 28 दिसंबर तक अपडेट करने का निर्देश भी दिया है। यह मौका सीबीएसई और आईसीएसई से दसवीं पास छात्रों के लिए भी। जो छात्र ओएफएसएस  के माध्यम से प्रथम, द्वितीय चयन सूची में चयनित होने के बाद भी नामांकन नहीं ले पाये थे, स्पॉट नामांकन के तहत जिन विद्यार्थियों का नामांकन विद्यालय द्वारा समय पर अपडेट नहीं करने के कारण नहीं हो पाया था, ऐसे छात्र जिनका पूर्व में लिया गया नामांकन रद्द हो गया था, वे भी 18 से 27 दिसंबर तक नामांकन ले सकते हैं।

विवि के ऑक्‍टोपोशी में फंसा एसएनएस कॉलेज का अनुदान

दीपावली और छठ बीत गए, लेकिन बीआरए बिहार विश्‍वविधालय के अधिकारियों के ऑक्‍टोपोशी पंजें में फंसा है, अनुदान राशि, हालांकि राज्‍य सरकार ने तीन महीने पूर्व ही मुजफरपुर के एसएनएस कॉलेज के कर्मियो के वेतन भुगतान के लिए तीन करोड विश्‍वविधालय को दिए है, कॉलेज के कुछ कर्मियो ने बताया कि एक राजनीतिक के इशारे पर विश्‍वविधालय के अधिकारियों ने कॉलेज के जीबी गठन होने में अडंगा डाल दिया है, दो महीने पूर्व कॉलेज के चेयरमैन के लिए प्रस्‍ताव कुलपति के पास भेजा गया, लेकिन अभी तक विश्‍वविधालय के अधिकारियों ने कोई आदेश पारित नही किया, कॉलेज में टीआर का चुनाव हुए भी एक महीने होने जा रहा है, जिसकी सूचना विश्‍वविधालय के कुलपित को दिया जा चुका है, लेकिन एक राजनीतिज्ञ के दबाब में विश्‍वविधालय के अधिकारियों ने इसकी भी अधिसूचना जारी नही की, कॉलेज के सचिव का भी कार्यकाल खत्‍म हो चुका है, कॉलेज के कर्मियो को वेतन मिलना भी मुश्किल हो जाएगा, कॉलेज के कमियो ने कहा अगर विश्‍वविधालय में अपनी हरकत से बाज नही आए तो भूख से तडप रहे कर्मी विश्‍वविधालय धेरने को बाध्‍य हो जाएंगे ।   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here