बिहार होगा कोरोना का ग्लोबल हाट-स्पाॅट, आंकड़ा हुआ 26 हजार पार

0
855
corona

पटना में तैनात किए गए 5 मोबाईल टीम
माॅनसून आते बिहार में शुरु हो गए कोरोना का विस्फोट। संक्रमण बढ़ने का रपफतार यही रहा तो बिहार बहुत जल्द हो जाएगा कोरोना का ग्लोेबल हाट-स्पाॅट। बिहार में कोरोना मरीजो का आंकड़ा रोज 800 से ज्यादा बढ़ रहा है, 24 घंटे में फिर हजार से ज्यादा नए केस सामने आए है, बिहार में कोरोना मरीजो का आंकड़ा हो गए 26379। और कोरोना से मौत का आंकड़े 179 हो गए, पटना में तो हद हो गया, वहा के अधिकांश अस्पतालो के वेड भर गए, सबसे बुरा हाल तो पटना के एनएमसीएच अस्पताल है, एक महिला इलाज के लिए उस अस्पताल में तीन दिनो से दौर रही है, लेकिन उसे भर्ती नही किया गया, सिर्फ पटना में कोरोना से 3 हजार 696 लोग बीमार है, हालांकि बिगड़ते हालात को देखते हुए पटना डीएम कुमार रवि ने स्वास्थ विभाग के अधिकारियो को जांच की दायरा बढ़ाने का सख्त आदेश दिए है, इसके अलावे डीएम ने कोरोना संक्रमण की जांच में तेजी लाने हेतु पटना शहरी क्षेत्र अंतर्गत 25 स्वास्थ्य केंद्रों पर 5 मोबाइल टीम की व्यवस्था की है, मुजपफरपुर में भी रोज संक्रमितो के आंकड़े बढ़ रहा है, अभी मुजपफरपुर में 1151 लोग कोरोना से बीमार है, राज्य स्वास्थ निदेशालय के अनुसार पुरे बिहार में 9 हजार 602 एक्टिव केस है, 24 घंटे में 10276 सैंपल की जांच हुई है, 16 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए है, बहरहाल,ं जो मधुबनी टाॅप पर था, वह उतर बिहार में चैथे पायदान पर आ गया है, वहा 660 मरीज है तो बेतिया में 824 मरीज हो गए।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here