बिहार मे हुए कोरोना मरीजो के आंकड़े 1872

0
651
corona

गुरुवार को सामने आए 96 नए केस
बिहार के स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव तो बदल दिए गए, और गुरुवार को नए प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत ने योगदान दे दी है, लेकिन कोरोना का खौफ थमने के बदले और बढ़ गए, कोरोना मरीजो के आंकड़े 1872 पार कर गए, हालांकि नए ने योगदान देने के बाद कोरोना जांच में अधिकारियों को तेजी लाने का आदेश दिए है, कोरोना मुजपफरपुर के सिर्फ 6 प्रखंडो को छोड़ बोचहा, बंदरा, मुशहरी, मड़वन, मुरौल, पारु, मोतीपुर, कुढ़नी, सकरा, और मीनापुर में भी दस्तक दे दी है, वैसे पटना में तो कोरोना का आंकड़े हाई है, वहा कोरोना के मरीज हो गए 118 और रोहतास में 91 मरीज है, बिहार में सबसे पहले कोरोना सीवान में निकले, लेकिन वहा का आंकड़ा फिलहाल 53 है, मुजपफरपुर में एक बढ़े है, और यहा कोरोना के 31 गए, सीतामढ़ी में 6 से बढ़कर 10 हो गए, जहानावाद में 57 मरीज है। देखे बढ़े नए 96 मरीजो के आंकड़े नीचे टेबल में:-

INAD1

1 2 3 4

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here