बिहार में 7 दिनो के लिए फिर बढा लॉक डाउन

0
496
nitishhh

सीएम नीतीश कुमार ने किए एलान

INAD1

कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को फिर 7 दिनो के लिए लॉक डाउन बढा दिया है, और यह लॉक डाउन 8 जून तक जारी रहेगा। सीएम ने लॉक डाउन के दौरान व्‍यपारियों को कुछ छूट दी है, पहले जो दुकाने खोलने में छूट दी गई है, उसमें बदलाव किए गए है, सुबह 6 बजे से 10 बजे के बदले अब सुबह 6 बजे से 2 बजे तक दुकाने खुली रहेंगी, सिर्फ सरकारी कार्यालय खोले गए है, उसमें 25 फिसद अटेडेंस की व्‍यवस्‍था दी गई है, लॉक डाउन के दौरान प्राईवेट सेक्‍टर के आफिसों को खोलने की इजाजत नही दी गई है। सीएम ने एलान करते हुए कहा, सभी लोग मॉस्‍क पहने ओर दो गज दूरी बनाए रखे।

8 जून तक जारी रहेंगी ये पाबंदियां…
– सभी प्राइवेट ऑफिस बंद रहेंगे। सिर्फ जरूरी सेवाओं से संबंधित कार्यालयों को ही खोलने की अनुमति।
– अनावश्यक आवागमन (पैदल सहित) पूरी तरह प्रतिबंधित 
– आवश्यक सेवाओं को छोड़ अन्य वाहनों का परिचालन भी बंद
– नियम के उल्लंघन करने पर गाड़ियों पर लगेगा जुर्माना
– सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे, कॉलेज में परीक्षाएं नहीं होंगी
– सभी धार्मिक स्थल आमजनों के लिए बंद रखने का निर्णय
– मनोरंजन, खेलकूद, शैक्षणिक, सांस्कृतिक आयोजनों पर रोक
– सिनेमा हॉल, मॉल, क्लब, स्टेडियम, जिम, पार्क व उद्यान बंद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here