बिहार में 3692 हुए कोरोना के मरीज

0
721
corona

4 हजार पहुंचने में दिल्ली दूर नही
वैसे केंद्र सरकार ने देश में फिर लाॅक डाउन-5 तो लागू कर दिया, लेकिन लाॅक नियमो को लागू करने का ज्यादा अधिकार राज्यो को दे दी है, केंद्र सरकार ने एक राज्य से अन्य राज्यो में जाने पर से रोक हटा दी है, राज्यो को यह तय करना है कि किस क्षेत्र को कंटमेंट जोन में रखा जाना है, और बसो की आवाजाह पर छूट देने का अधिकार भी राज्यों को दे दी है, बिहार में अभी 40 लाख और प्रवासियों को आना है, कोरोना ने मुंगेर के डीएम कार्यालय में भी दस्तक दे दी है, डीएम के वाॅडीगार्ड कोरोना पाॅजेटिव निकल गए, फिलहाल मुंबई, यूपी, दिल्ली के बाद कोरोना बिहार में कोहराम मचाना शुरु कर दिया है, बिहार में तो आंकड़े रोज बढ़ रहे है, मौत के आंकड़े भी 22 हो गए, बिहार के स्वास्थ विभाग ने रविवार को जो आंकड़े जारी किए है, उसके अनुसार कोरोना से 3692लोग बीमार है, और बिहार में 2129 का इलाज चल रहे है, उसमें 1520 कोरोना मरीज ठीक होकर घर भी चल दिए, मुंबई का हाल तो बिहार से भी बदतर है, वहा 62 हजार से ज्यादा लोग कोरोना के आगोश में आ गए है, और 1400 से ज्यादा पुलिस वाले कोरोना पाॅजेटिव निकल गए है, मुंबई में मौत के आंकड़े भी दो हजार पार कर गए है, झारखंड में भी रोज कोरोना मरीजो के आंकड़े बढ़ते चले जा रहे है, वहा भी कोरोना के 596 मरीज हो गए है, 600 में सिर्फ चार कम रह गए है, मौत के आंकड़े बिहार से कम है, वहा कोरोना से सिर्फ 5 लोगो की मौत हुई है। कोरोना के कारण दिल्ली सरकार का खजाना भी खाली हो गए, कर्मियो को वेतन देने तक का पैसा नही है, वहा के सीएम ने केंद्र से 5000 करोड़ मांगी है। देखे टेबल में बिहार के कोरोना मरीजो के आंकड़े:-

INAD1

1 2

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here