बिहार में 24 घंटे में 48 संक्रमितो की हुई मौत

0
478
corona

24 घंटे में मिले 1491 नए मरीज

INAD1

बिहार में ब्‍लैक फंगस ने पांव पसारना शुरू कर दिया है,  24 घंटे में ब्‍लैक फंगस से 11 मरीजो की मौत हो गई, शनिवार को पटना के आईजीआईएमएस में भर्ती दो मरीजो की मौत हो गई, अभी वहा ब्‍लैक फंगस के 94 मरीज भर्ती है, वही दूसरी ओर बिहार में 24 घंटे में 48 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई, बिहार में प्रतिदिन मिलने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या डेढ़ हजार से नीचे आ गई है। शनिवार को राज्य में 1491 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई। राज्य में पिछले 24 घंटे में 82 हजार 468 सैम्पल की कोरोना जांच की गई। राज्य में कोरोना संक्रमण दर 1.80 फीसदी है, जबकि एक दिन पूर्व राज्य में कोरोना संक्रमण दर 1.93 फीसदी थी। इस प्रकार, पिछले 24 घंटे में राज्य में संक्रमण दर में 0.13 फीसदी की कमी आ गयी। राज्य में पिछले 24 घंटे में 5168 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद ठीक हो गए, जबकि 48 संक्रमितों की मौत हो गयी। राज्य में संक्रमितों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.29 फीसदी हो गई। एक दिन पूर्व राज्य में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की दर 95.76 फीसदी थी। राज्य में कोरोना के अभी 21 हजार 84 सक्रिय मरीज इलाजरत हैं। 6.78 लाख संक्रमित अब तक हो चुके हैं स्वस्थ बिहार में अब तक 6 लाख 78 हजार 36 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि राज्य में अब तक 7 लाख 04 हजार 173 संक्रमितों की पहचान हुई है। राज्य में अब तक 5052 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 24 घंटे में फिर पटना में 196, मुजफरपुर में 49, वैशाली में 28, बेगुसराय में 85, सुपौल में 40, समस्‍तीपुर में 142, मधुबनी में 42 और भागलपुर में 28 नए मरीज मिले है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here