बिहार में हुए कोरोना के 422 मरीज

0
695
dgp-gpteshwar

सीतामढ़ी में 4 नए मरीज
कोरोना का आतंक बिहार में बढ़ता जा रहा है, सीतामढ़ी में गुरुवार को कोरोना के फिर चार नए मरीज सामने आए है, फिलहाल मुजपफरपुर कोरोना से तो दूर है, लेकिन मुजपफरपुर और सीतामढ़ी सीमा बिल्कुल पास है। हालांकि मुजपफरपुर डीएम ने पहले ही पटना और सीतामढ़ी से आने वाली बसो की रुटे सील कर दी है, उधर सूबे के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे ने कड़े रुख अपनाते हुए सभी पुलिस अधीक्षको लाॅक को हल्के में लेने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रचवाई करने का आदेश दिए है, मुजपफरपुर डीएम के निर्देश पर दोनो सीमाओ पर चैकसी बढ़ा दी गयी है, और दोनो सीमा के पास पुलिस के जवान भी तैनात कर दिए गए है, क्योंकि रात के अंधेरे में सीतामढ़ी के अधिकांश लोगो का आना जाना मुजपफरपुर हो सकता है। बिहार लाईफ न्यूज ने बुधवार को ही एलान किया था, कि प्रशासन लाॅक को हल्के में लिया तो आंकड़े 400 के पार हो जाएंगे। और हो भी गए, कोरोना मरीजो के आंकड़े बढ़कर 422 हो गए, सर्वाधिक मुंगेर में कोरोना के 98 पाॅजेटिव केस हो गए है, हालांकि वहा के डीएम राजेश मीणा ने जमालपुर को रेड जाॅन घोषित कर दिया है, रोहतास में 34, पटना में 42, कैमूर में 19, गोपालगंज में 18, दरभंगा में 5, भागलपुर में 5, वैशाली में तीन, भोजपुर में 11, मधेपुरा में 2 और सीतामढ़ी में कोरोना के 6 केस सामने आए है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here