बिहार में हुए कोरोना का आंकड़े 2870

0
648
corona

13 जने की हो चुकी मौत
मुंबई, यूपी, गुजरात और पंजाब के बाद कोराना बिहार में कोहराम मचाना शुरु कर दिया है, बिहार में बाहर से प्रवासियो के आने के बाद रोज 100 के आसपास आंकड़े बढ़ रहे है, फिर 24 घंटे में कोरोना के 133 नए केस सामने आए, आंकड़े बढ़कर 2870 हो गए, कोरोना से 13 लोगो की मौत भी हो चुकी है, हालांकि राज्य सरकार ने कोरोना से मरने वालो के आश्रितो को 4-4 लाख देने का एलान किया है, वैसे तो देश में भी कोरोना का कोहराम है, उसमें मुंबई सबसे आगे है, वहा कोरोना मरीजो के आंकड़े 50 हजार पार कर गए है, लाॅक में छूट के बाद दिल्ली, यूपी, पंजाब और हरियाणा में कोरोना से मौत के आंकड़े बढ़ गए है, लाॅक में छूट के बाद दिल्ली और यूपी सीमा खोल दिए गए थे, जिसके चलते नोयडा और गाजियावाद में कोरोना मरीजो के आंकड़े काफी बढ़ गए, यूपी सरकार ने कोरोना का आंकड़े बढ़ने के बाद मंगलवार को गाजियाबाद सीमा फिर सील कर दिए। मधुबनी, मोतिहारी, समस्तीपुर दरभंगा, सीतामढ़ी, बेतिया, मुजपफरपुर, और शिवहर में भी कोरोना के मरीज बढ़ रहे है, देखे लिष्ट:-

INAD1

1" 2 3 4

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here