बिहार में हुई कोरोना की रफ्फतार तेज

0
695
corona

आंकड़ा पहुंचा 11 हजार 457 पार
बिहार में तेजी से फैल रहा कोरोना। कोरोना ग्रामीण क्षेत्रो के बाद शहरो में भी तेजी से पांव पसारना शुरु कर दिया है, मौत के आंकड़े भी बढ़ कर 88 हो गए, पहले दो विधायक और एक पूर्व केंद्रीय मंत्री निकले पाॅजेटिव, फिर इसके बाद विधान परिषद के सभापति भी निकल गए कोरोना पाॅजेटिव। मुजफ्फरपुर के कई डाॅक्टर भी हो गए कोरोना का शिकार। बिहार में 24 घंटे में 249 नए मरीज सामने आए है, मरीजो के आंकड़ा पहुंच गए 11 हजार 457 पार। पटना, बक्सर, मुंगेर, नालंदा और मुजफ्फरपुर मेें कोरोना का मामले काफी बढ़ रहे है, स्वास्थ विभाग के रिकार्ड के अनुसार पटना में तो आंकड़ा हजार के पास है, और मुजफ्फरपुर में 500 पहुंचने को करीब है, फिलहाल मुजपफरपुर में कोरोना के 444 मरीज है

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here