बिहार में शिक्षको के 7 वें चरण की जल्द होगी नियुक्ति

0
262
chandske

बोले श‍िक्षा मंत्री चंद्रशेखर
बिहार में जल्द होगी श‍िक्षको की 7 वें चरण की नियुक्ति, यह बाते बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कही, उन्होंने कहा अभ्यर्थी इसको लेकर काफी समय से परेशान थे और वो लगातार इसको लेकर मांग कर रहे थे. शिक्षा मंत्री ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है. इसके अलावा उन्होंने अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे घबराएं नही, उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, जल्द सातवें चरण की नियुक्ति होने जा रही है. वर्ष 2023 नियुक्ति का वर्ष होने वाला है. कोई अभ्यर्थी घबराएं नहीं. उन्होंने यह भी कहा कि महीना भर के अंदर नियोजन नियमावली अभ्यर्थियों के बीच आ जाएगी. सारी मेधा सूची योग्यता और शिक्षक पात्रता परीक्षा के आधार पर बनेगी और जिला प्रशासन के नेतृत्व में बहाली होगी. कहा कि पहले 9000 इकाई थी और अब 38 इकाई में नियुक्ति पत्र का बंटवारा होगा. किसी गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी.

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here