बिहार में लू से 100 से अधिक गई जाने

0
802
death-of-child

बोले सीएस अचानक बदल गए मौसम
एक तरफ चमकी बुखार के कहर से लोग अक्रांत है तो दूसरी ओर बिहार में कई लोग लू से भी मौत के हवाले हो गए, लू से सिर्फ मुजफ्फरपुर , शिवहर, और सीतामढ़ी में 20 से अधिक लोग काल के गाल में समा गए, हालांकि मौसम विभाग बारिश होने की कई दावे तो किए, लेकिन परिणाम शुन्य रहा। वैसे मुजपफरपुर के डीएम ने लू से बचाव के लिए सभी राजकीय और निजी स्कूलो को 22 तक बंद कर दिए है, साथ ही जिले में धारा 144 भी लागू कर दी है, फिर भी लोग घर से निकल रहे है। इस संदर्भ में पूछने पर बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि अचानक मौसम 15 जून से बदल गए है, सरकार ने सभी डीएम को लू से बचने के लिए कुछ सुझाव दिए है, डाॅक्टरों को सभी राजकीय अस्पतालो में ओआरएस का पाॅकेट रखने का आदेश दिए गए है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here