बिहार में फिर मिले 8 नए कोरोना मरीज

0
779
corona

आंकड़ी पहुंचा 80 के पार
बिहार में कोरोना पांव पसारना शुरु कर दिया है, बूुधवार को कोरोना के दो नए केस सामने आए तो गुरुवार को कोरोना के फिर 8 नए केस सामने आए, बिहार में रोज कोरोना मरीजो के बढ़ रहे आंकड़े से लोगो में हड़कंप है, इंका के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद मिश्र ने पत्रकारों से कहा, बिहार में कोरोना ने अपनी जाल फैलाना शुरु कर दिया है, संक्रमण को रोकना सरकार का काम है, संक्रमण रोकने के लिए बिहार सरकार को कड़े कदम उठाना चाहिए, सिर्फ मुंगेर में कोरोना के 6 नए मरीज सामने आए है, जबकि उस जिले को हाॅट स्पाॅट श्रेणी में रखा गया है, राज्य में लाॅक का अनुपालन करना सरकार की जिम्मेवारी है, राजद के वरिष्ठ नेता रजनीकांत ने कहा, लाॅक में श्रमिको का हाल बदहाल हो गए, उनके धर चुल्हे नही जल रहे है, सरकार को इनलोगो की समस्याओ पर ध्यान देना चाहिए।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here