बिहार में फिर मिले 79 नए पाॅजेटिव केेस

0
708
corona

7 हजार छूने में कम रह गए 111
बिहार में मानसून दस्तक दे चुकी है और श्रवण माह आने में सिर्फ 20 से भी कम रह गए है, राज्य सरकार ने काॅलेज और स्कूलो को खोलने पर फिलहाल कोई एलान तो नही किया, मंदिर खोल दिए गए है, और कोरोना का कहर थम नही रहा है, और तो और इस कोरोना काल में उन लाखो का कांवरियों का क्या हश्र होगा, जो श्रवण महीने में पहलेजा से पैदल चलकर मुजपफरपुर पहुंचते है और सोमवार को बाबा गरीब नाथ मंदिर में जलाभिषेक करते है, उस मुजपफरपुर में तो श्रावणी मेले भी लगती है, जहा लाखो श्रद्वालु ़ उमड़ते है, समय करीब है और इस मामले में राज्य सरकार ने अभी तक मंदिर प्रशासन को कोई गाइड लाइन नही दिया है, मुजपफरपुर के जिला प्रशासन ने भी इस मामले कोई एलान नही किया है, इस संबध में पूछने पर धाम के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक कहते है कि जुलाई के प्रथम सप्ताह में पहली सोमवारी है, इस मामले में फिलहाल सरकार का कोई गाइड लाइन मंदिर प्रशासन को नही मिला है, बिहार में कोरोना का कोहराम बढ़ता जा रहा है, मधुबनी में तो कोरोना का 300 पेंसेट हो गए, पटना में रोज कोरोना मरीजो के आंकड़े बढ़ रहा है, मुजपफरपुर और सीताामढ़ी का हाल भी कमोवेश यही है, बिहार में 24 घंटे में फिर जांच के बाद 79 लोग पाॅजेटिव पाए गए है, मरीजो का आंकड़ा पहुंच गए 6889 पार।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here