बिहार में फिर मिले कोरोना संक्रमण के 21 नए केस

0
428
corona

सर्वाधिक दरभंगा और नवादा मिले

INAD1

 बिहार में फिर कोरोना संक्रमण  के 21 नए केस मिले हैं। ये सभी मामले 13 जिलों से मिले। सर्वाधिक कोरोना संक्रमित नवादा और दरभंगा से मिले हैं। इन दोनों जिलों से तीन-तीन संक्रमित मिले हैं, जबकि पटना, भोजपुर, सहरसा और समस्तीपुर से दो-दो जबकि बेगूसराय, भागलपुर, मधेपुरा, रोहतास, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली से एक-एक संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में बताया कि राज्य में गुरुवार-शुक्रवार को कोरोना के कुल 170198 टेस्ट किए गए, जिनमें 21 रिपोर्ट पाजिटिव आई है। विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में 11 लोग स्वस्थ हुए हैं। राज्य में अब कोरोना के एक्टिव केस घटकर 114 रह गए हैं।  बिहार में बीते 24 घंटे में किए गए 1.70 लाख कोविड टेस्ट

बिहार में संक्रमण से दो और मौत,  मृतकों की संख्या हुई 9652 हुई

वैसे तो बिहार में टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है। शुक्रवार को राज्य में एक दिन में 4.47 लाख लोगों को कोविड से बचाव के टीके दिए गए। राज्य में अब तक 3.47 करोड़ लोगों को कोविड के टीके दिए गए हैं। कोविन पोर्टल से रात नौ बजे तक मिली जानकारी के अनुसार राज्य में आज टीकाकरण के लिए 3121 टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे। इनमें आठ प्राइवेट अस्पतालों में थे। रात नौ बजे समाचार लिखे जाने तक पटना में 28963, मुजफ्फरपुर में 23110, गया में 18585, भागलपुर में 11170 और पूर्णिया में 7904 लोगों का टीकाकरण किया गया। जनवरी से अगस्त के बीच राज्य में 34752252 लोगों का टीकाकरण किया गया। 28985541 लोगों को एक टीका लगा है, जबकि 5766711 लोगों को दोनों टीके दिए गए हैं। बीते 24 घंटे में कोविड से दो लोगों की मौत हुई है। राज्य में पहली और दूसरी लहर मिलाकर कोविड से मरने वालों की संख्या 9652 हो गई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here