बिहार में फिर भारी बारिश की चेतावनी

0
685
mausham

सभी शिक्षण संस्थान 4 तक रहेंगे बंद
एक तरफ सरकार के लापरवाही और जल जमाव को लेकर पटना के लोगो में भारी आक्रोश है, कई क्षेत्रो में अभी तक जमे पानी को निकाला नही गया है, वही दूसरी ओर बुधवार को मौसम विभाग ने फिर बिहार में अगले दो दिनो तक यानी गुरुवार और शुक्रवार को भारी बारिश होने की चेतावनी दी है, हालांकि मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट नोटिस में मुजपफरपुर, सीतामढ़ी छोड़ पटना, गया और समस्तीपुर में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किए गए है।

INAD1

डीएम ने फिर बंद किए शिक्षण संस्थान
जो खोलेंगे, उनपर होगी कार्रवाई

पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने बुधवार को जल जमाव और संभावित बारिश के मध्येनजर वहा के डीईओ को राजकीय, स्कूलो, निजी स्कूलो, काॅलेज और कोचिंग संस्थानो को 4 अक्टूबर तक बंद कराने का आदेश दिए है, डीएम ने डीईओ को यह आदेश सभी शिक्षण संस्थानो के प्रबंधको को तत्काल हस्तगत कराने का आदेश दिए है, डीएम ने जारी किए गए आदेश में कहा है कि जो शिक्षण संस्थान इस आदेश का अनुपालन नही करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here