बिहार में फिर बढ़ा 25 मई तक लाॅक डाउन

0
504
nitish

सीएम ने समीक्षा के बाद किया एलान
बिहार के सीएम नीतीश कुमार गुरुवार को मंत्रियो और बड़े अधिकारियों के साथ समीक्षा करने के बाद कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए 15 से बढ़ाकर 25 मई तक लाॅक डाउन कर दिया है, इसकी सूचना खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि राज्य में 25 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। सीएम ने ट्वीट कर कहा, सहयोगी मंत्रियो एवं पदाधिकारियों के साथ बिहार में लागू लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गई। लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है। अतः बिहार में अगले 10 दिनों अर्थात 16 से 25 मई, 2021 तक लॉकडाउन को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। सीएम ने अधिकारियों को लाॅक डाउन का सख्ती से अनु पालन करने का आदेश दिया है, सीएम ने सूबे के सभी डीएम को आदेशित करते हुए कहा, लाॅक डाउन तोड़ने वालो को कड़ी सजा दे और वैसे व्यक्तियो से जुर्माना भी वसूल करे। जो माॅस्क नही लगाए उन्हें कड़ी सजा दे।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here