बिहार में तेजी से फैल रहा संक्रमण, आंकड़ा हुआ 23 हजार पार

0
747
corona

भागलपुर के आयुक्त भी निकली पाॅजेटिव
एक तरफ बिहार के अधिकांश नदिया उफान पर है, मुजपफरपुर के कटरा प्रखंड के 14 पंचायत में बाढ़ का पानी धुस गया है, और वही दूसरी ओर बिहार में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है, बिहार में 24 घंटे में फिर 901 नए केस सामने आए है, और मरीजो के आंकड़ा पहंुच गए 23 हजार 306 पार। भागलपुर में तो कोरोना का कहर काफी बढ़ गया है, वहा के प्रमंडलीय आयुक्त बंदना किन्नी भी पाॅजेटिव निकल गयी है, इसके पूर्व वहा के कई बड़े अधिकारी संक्रमित हो चुके है, फिलहाल डाॅक्टरो की सलाह पर आयुक्त होम क्वाॅरेंटाईन है, भागलपपुर के डीएम भी पाॅजेटिव निकल चुके है, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री के आप्त सचिव सहित उनके सेल के छः कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए। उनके साथ काम करने वालों में डाटा इंट्री ऑपरेटर, कम्प्यूटर ऑपरेटर आदि संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा राज्य के 35 जिलों में 1385 नए कोरोना संक्रमित की पहचान गुरुवार को हुई थी। वहीं, 10 संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गयी। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हजार 558 हो गयी। जबकि अबतक राज्य में 14 हजार 101 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर राज्य में 65.41 फीसदी हो गयी।

INAD1

फिर पटना में 378 नए संक्रमित
राज्य स्वास्थ्य निदेशालय के अनुसार पटना में सर्वाधिक 378 नए संक्रमितों की पहचान की गई जबकि नालंदा में 93 नए संक्रमित मिले। विभाग के अनुसार अरवल में 15, औरंगाबाद में 2, बाँका में 15, बेगूसराय में 36, भागलपुर में 55, भोजपुर में 55, बक्सर में 22, दरभंगा में 22, पूर्वी चंपारण में 37, गया में 42, गोपालगंज में 18, जमुई में 59, जहानाबाद में 23, कैमूर में 7, कटिहार में 8, खगड़िया में 21, किशनगंज में 14, लखीसराय में 45, मधेपुरा में 14, मुंगेर में 33, मुजफ्फरपुर में 68, नवादा में 15, पूर्णिया में 24, रोहतास में 6, सहरसा में 7, समस्तीपुर में 31, सारण में 38, शेखपुरा में 15, शिवहर में 5, सीवान में 63, सुपौल में 16, वैशाली में 30, पश्चिमी चंपारण में 53 और एक राजस्थान के अलवर निवासी को पटना में कोरोना संक्रमित पाया गया है। इस प्रकार, 35 जिलों में कुल 1385 नए संक्रमितों की पहचान की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here