बिहार में कोरोना वायरस नियंत्रण में

0
519
corona

पटना में सिर्फ मिले 27 नए केस

INAD1

बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण अब काफी हद तक कंट्रोल में आता दिख रहा है। मंगलवार के राज्‍य में केवल 268 नए संक्रमित मिले थे। पटना जिले से 24 घंटे में सबसे ज्यादा पाजिटिव केस सामने आए हैं। सोमवार को पटना से 27 संक्रमित मिले थे वहीं मंगलवार को 55 संक्रमित मिले। अब राज्य में एक्टिव मामले 2810 रह गए हैं। विगत 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से छह लोगों की मौत भी हुई है। आपको बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर में राज्‍य में एक दिन में 15 हजार से भी अधिक नए केस मिलने लगे थे। अकेले पटना जिले में तीन हजार से अधिक नए केस मिल रहे थे। राज्‍य में कुल मरीजों की संख्‍या एक लाख के पार चली गई थी। बिहार सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने जानकारी दी कि सोमवार-मंगलवार के बीच प्रदेश में 106644 टेस्ट किए गए हैं, जिसमें 0.25 फीसद नतीजे पाजिटिव आए। पटना से 55 तो सूबे से मिले 268 पाजिटिव गंभीर संक्रमण से और छह की हुई मौत संक्रमण दर 0.25 तो स्वस्थ दर 98.28 फीसद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here