बिहार में कोरोना का खौफ, मरीज हुए 2105

0
706
corona

बिहार में कोरोना का खौफ, मरीज हुए 2105
बिहार में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है, और एक दिन में टेस्ट के बाद 118 से ज्यादा लोग पाॅजेटिव निकले है, बिहार में प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है, कई तो बाहर से आने के बाद सीधे घर निकलने सफल हो गए, उन क्षेत्र के लोगो का क्या हश्र होगा, जहा बिना जांच कराए चल दिए श्रमिक। यह शुभ संकेत नही है, क्योंकि भाग निकलने वालो में कोई कोरोना का पेंसेंट भी हो सकता है, हालांकि राज्य सरकार सूबे के सभी जिलो में प्रवासियों को ठहरने के लिए बेहतर व्यवस्था दी है, सूबे के सभी जिलो में क्वाॅरेंटाइन केंद्र बनाए गए है, मुजपफरपुर में भी 991 केंद्र है, जहा 29 हजार से ज्यादा श्रमिक है, उसमें 1491 का सैंपल लिए गए है, जिसमें 1328 निगेटिव आए है, 132 का रिपोर्ट नही आए है, अन्य जिलो का हाल भी कमोवेश यही है, फिर भी आए मजदूरों को चोरी छिपे भाग जाना ठीक नही है। जांच होने के बाद घर लौटना चाहिए, फिलहाल बिहार में कोरोना मरीजो के आंकड़े 2105 हो गए है, सर्वाधिक 50 नए केस जहानावाद मिले है, गया में 7, समस्तीपुर में 9, बक्सर में 11, शेखपुरा में 5, वैशाली और पूर्णिया में एक-एक केस पाॅजेटिव पाए गए है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here