बिहार में कोरोना का आंकड़े हुए 2477

0
736
corona

शुरुआती दौर में तो बिहार और झारखंड कोरोना से काफी दूर रहे, लेकिन दिल्ली के मरकज से जमातियों को छूटने के बाद कोरोना ने बिहार और झारखंड में दस्तक दे दी, और फिर इसके बाद दोनो प्रदेशो में कोरोना का आंकड़े बढ़ते चले गए, जमातियों के मामले तो फिलहाल ढ़ंडे पड़ गए, लेकिन बाहर से आ रहे प्रवासियों ने दोनो राज्यो की मुश्किले और बढ़ा दी है, अभी बिहार के लाखो प्रवासी यूपी के झांसी में रुके हुए है, बिहार में जो प्रवासी रेल से आए, उन्हे तो राज्य सरकार के अधिकारियों ने संभाल लिए, लेकिन हजारो जो पैदल चलकर बिहार आए, उनका हश्र क्या होगा! उस गांव या मुहल्ले का जहा पैदल आए प्रवासी गए होंगे, उस क्षेत्र का क्या हाल होगा। वैसे सरकार ने रेल से आए प्रवासियों को क्वाॅरेंटाइन केंद्रो में रखा है, और जांच के बाद उसमें हजारो कोरोना पाॅजेटिव निकल गए है, कोरोना के आंकड़े भी रोज बढ़ रहे है, रविवार को फिर 83 नए लोग कोरोना से संक्रमित हो गए, 24 घंटे के अंदर कटिहार में 35 लोग कोरोना पाॅजेटिव पाए गए है, बिहार में कोरोना संक्रमितो के आंकड़े दो हजार 478 हो गए, लेकिन बिहार में चुनाव को देखते हुए प्रवासियों के नाम पर राजनीति सियासत शुरु हो गए है, खैर, बढ़ रहे कोरोना मरीजो के आंकड़े नीचे देखे टेबल में:-

INAD1

1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here