बिहार में आर्थिक रूप से कमजोरो को उम्र छूट नही

0
484
vijendrah

बोले प्रभारी मंत्री विजेन्‍द्र यादव

INAD1

आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्‍ल्‍यूएस) वर्ग का आरक्षण लेने वालों को सवर्ण गरीबों को बिहार में उम्र सीमा में छूट का लाभ नहीं मिलेगा। प्रभारी मंत्री विजयेन्‍द्र यादव ने विधानसभा में ध्‍यानाकर्षण पर दो टूक कहा कि दूसरे राज्‍य क्‍या कर रहे हैं वे जानें लेकिन बिहार में ईडब्‍ल्‍यूएस आरक्षण लेने वालों को उम्र सीमा में छूट का लाभ नहीं मिलेगा।

छठे चरण का नियोजन होगा नए सिरे से

सरकार ने बताया कि राज्य के हाई स्कूल और प्‍लस टू टीचरों के लिए छठे चरण का नियोजन अब नए सिरे से होगा। दो अगस्त से होने वाली काउंसलिंग रद्द कर दी गई है। 26 सितम्बर 2019 तक की रिक्तियों को छठे चरण की नियुक्ति में शामिल किया जाएगा। इसके लिए 18 अगस्त से 19 सितम्बर तक आवेदन पत्र जमा किए जा सकेंगे। अंतिम मेरिट लिस्‍ट 10 दिसम्बर तक तैयार होगी।शिक्षा विभाग ने पटना हाईकोर्ट के निर्देश पर नए सिरे से छठे चरण के नियोजन का शेड्यूल नए सिरे से जारी किया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here