बिहार कोरोना के तीसरी लहर के लिए तैयार

0
260
coronavirus

बोले बिहार के मंत्री संजय झा

INAD1

बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने पटना में रविवार को पत्रकारो से बात करते हुए कहा बिहार में विपक्ष का काम सिर्फ सियासत करना रह गया है,   कोरोना की तीसरी लहर आना है,  और सरकार ने इससे निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है,  अचानक बिहार में आयी कोरोना की दूसरी लहर सरकार के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा,  बिहार के सीएम ने अपनी सूझबूझ से इसे निपटा लिया, इस दौरान केंद्र सरकार ने बिहार को काफी मदद की,  कोरोना से लडने के लिए वैक्‍शीनेशन जरूरी है,  इसके लिए सरकार अपने स्‍तर से काम कर रही है,  बाढ के सवाल पर मंत्री ने कहा,  बिहार के नदियो में हर से ऊफान आती है,  बाढ से निपटने के लिए सरकार ने पुरी तैयारी कर ली है ।

बिहार में बाढ को रोकना सरकार के बूते में नही

बोले आरजेडी के वरिष्‍ठ नेता रजनीकांत

आरजेडी के वरिष्‍ठ नेता सह वरीय अधिवक्‍ता रजनीकांत यादव ने रविवार को पत्रकारो से बात करते हुए कहा, हर साल नेपाल से पानी छोडने के बाद बिहार के नदियो में ऊफान आ जाती है,  और सरकार हर बार कहती है कि बाढ से निपटने के लिए सरकार तैयार है,  लेकिन जो बाढ के कारण गांव और शहरो का हाल होता है, यह किसी से छिपा नही है,  बाढ के कारण हजारो घर पानी में डुब जाते है, लोग घर से बेधर होकर बांध और स्‍कूलो में शरण लेते है,  बिहार की सरकार अगर बाढ को लेकर नेपाल से बात करती तो बिहार कभी नही डूबता । और तो और सरकार बाढ पूर्व जर्जर बांध  को मरम्‍मत नही करा पाती है, जिसके कारण जर्जर बांध पानी के दबाब से टूट जाते है और हजारो घर को बहा जाते है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here