बिहार के शिक्षा मत्री ने उठाए साहस पूर्ण कदम

0
1328
rajnikant

बोले आरजेडी के वरिष्‍ठ नेता रजनीकांत

INAD1

ऑल इंडिया यादव महासभा के युवा प्रकोष्‍ठ के बिहार के कार्यकारी अध्‍यक्ष सह वरीय अधिवक्‍ता रजनीकांत यादव ने कहा राज्‍य के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने शिक्षको की नियुक्ति नियमावली में जो बदलाव किया गया है, उससे बिहार के मेधावी छात्रो का भविष्‍य सुधरेगी, उन्‍होंने शिक्षको की नियुक्ति बीपीएससी द्वारा कराए जाने का जो एलान किया है, , उनका यह कदम सराहनीय है, इससे योग्य शिक्षकों की नियुक्ति हो सकेगी, उन्‍होंने शिक्षामंत्री को इस कदम के लिए बधाई दी है, और साथ ही उनसे आग्रह भी किया कि जो नियमावाली दिए गए है, उसमें कुछ संशोधन की जरूरत है जो आर्थिक रूप से कमजोर छात्र डीएलएड/बीएड नहीं कर पाते है, इसलिए डीएलएड/बीएड की अनिवार्यता खत्म कर दिया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here