बिहार के दो डिप्टी सीएम हुए कोरोना संक्रमित

0
267
deputy-cm

शिक्षा और उत्‍पाद मंत्री भी पॉजेटिव हुए

INAD1

एक तरु बिहार के लोग शीतलहर से परेशान है और वही कोरोना ढंड में में कहर बरपाना शुरू कर दिया है, वैसे सीएम नीतीश कुमार ने तेजी से बढते संक्रमण को रोकने के लिए कई पावंदिया तो लगा दी है, लेकिन उसका असर कोरोना पर पडते नही दिख रहा है, राज्‍य के दो डिप्‍टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा उत्पाद मंत्री सुनील कुमार, अशोक चौधरी और विजय चौधरी भी कोरोना पॉजिटिव मिले है। कोरोना की स्थिति को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने अपनी समाज सुधार यात्रा स्थगित कर दी है।


समाज सुधार अभियान स्थगित

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार की शाम को हुई आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में यह फैसला हुआ। कोरोना के अचानक बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने कई पाबंदियां लगाई हैं, ताकि संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री का समाज सुधार अभियान और जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम भी 21 जनवरी तक स्थगित रहेंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here